धनबाद: कहने के लिए तो बिहार में शराबबंदी है. लेकिन अन्य प्रदेशों से शराब की खेप लगातार बिहार पहुंच रही है. बिहार में पुलिस जब-जब सक्रिय होती है, बड़ी खेप पकड़ी जाती है. बिहार में शराब पहुंचाने में झारखंड की बड़ी भूमिका है. 

धनबाद भी कम नहीं है. धनबाद से शराब की खेप सड़क मार्ग से, रेल मार्ग से पहुंचाई जा रही है. शराब माफिया कोई तरकीब छोड़ नहीं रहे हैं. डाक पार्सल का ,कभी  समान ढुलाई का,कभी रेल मार्ग का सहारा लिया जाता है. अभी जो मामला पकड़ में आया है, वह तेल टैंकर से शराब पहुंचाने का सामने आया है. यह शराब बिहार के लखीसराय जिले के जमुई मोड़ के पास पकड़ी गई है. 

तेल टैंकर से 466 6.6 लीटर विदेशी शराब धनबाद से भेजी जा रही थी. यह शराब 527 कार्टून में भरी गई थी. बिहार पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को अरेस्ट भी किया है. इस शराब को लखीसराय से किसी दूसरे जिले में भेजने की योजना थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि पेट्रोल टैंकर से विदेशी शराब लखीसराय होते हुए बरौनी ले जाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई. जमुई मोड़ के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई .जब्त टैंकर को रोकने का इशारा किया गया, तो पुलिस को देखकर चालक और एक अन्य व्यक्ति गाड़ी खड़ी कर भागने लगे. पुलिस टीम ने दोनों को रगेद कर पकड़ा.

 पकड़े गए लोगों की पहचान धनबाद के धनसार के बरमसिया निवासी के रूप में हुई है. उन्हें धनबाद से बेगूसराय तक शराब की खेप पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी. वैसे भी झारखंड में शराब अभी चर्चे में है. एक सितंबर से झारखंड में नई शराब नीति लागू होनी है. इसको लेकर बुधवार को रांची में बैठक भी की गई है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो