नई दिल्ली (NEW DELHI) : रिलायंस जियो FWA सेवा के क्षेत्र में दुनिया की नंबर वन कंपनी बन गई है. जियो की FWA सेवा से 74 लाख से ज़्यादा ग्राहक जुड़े हैं. अमेरिका की टी-मोबाइल कंपनी को पीछे छोड़कर रिलायंस जियो अब पहले स्थान पर पहुँच गई है. रिलायंस जियो, FWA यानी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस के तहत जियो एयर फाइबर सेवा चलाती है. मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों में इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जियो एयर फाइबर के साथ-साथ जियो फाइबर भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है. जियो ने 2 करोड़ से ज़्यादा परिसरों को जोड़ा है.
कंपनी ने 5G के मोर्चे पर भी मज़बूती से ग्राहक जोड़े हैं. 21 करोड़ 30 लाख से ज़्यादा ग्राहक जियो ट्रू 5G नेटवर्क से जुड़ चुके हैं. कंपनी ने वित्तीय मज़बूती में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. जहाँ एक ओर जियो का ARPU यानी प्रति व्यक्ति प्रति माह औसत राजस्व बढ़कर 208.8 रुपये हो गया, वहीं दूसरी ओर कंपनी का शुद्ध लाभ भी साल-दर-साल 24.8% बढ़कर ₹7,110 करोड़ हो गया.
कंपनी के वित्तीय नतीजों पर खुशी जताते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि "हमारे डिजिटल सेवा कारोबार ने लगातार मजबूत वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन के साथ अपनी बाजार स्थिति को और मजबूत किया है. मोबिलिटी, ब्रॉडबैंड, एंटरप्राइज कनेक्टिविटी, क्लाउड और स्मार्ट होम्स में जियो की विविध पेशकशों ने इसे एक विश्वसनीय भारतीय प्रौद्योगिकी उपभोक्ता भागीदार के रूप में स्थापित किया है." तिमाही नतीजों में कंपनी ने बताया कि 30 जून 2025 तक कुल 49 करोड़ 81 लाख से अधिक ग्राहक जियो नेटवर्क से जुड़े थे. इसी तिमाही में कंपनी ने शुद्ध आधार पर 99 लाख नए ग्राहक जोड़े. इस तिमाही में जियो के ग्राहकों ने एक बार फिर डेटा का जमकर इस्तेमाल किया, जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है. प्रति ग्राहक डेटा खपत 37 जीबी/माह रही. जियो का कुल डेटा ट्रैफिक भी 24% बढ़कर 54.7 अरब जीबी हो गया है.
Recent Comments