पलामू(PALAMU): पहले चरण का प्रचार अब कुछ देर में खत्म हो जाएगा. प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशी ने ताकत झोंक दिया है. इधर, हुसैनाबाद से भाजपा उम्मीदवार कमलेश सिंह ने भी प्रचार के आखिरी दिन शक्ति प्रदर्शन किया है. इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे.
हुसैनाबाद के साथ राज्य में भी भाजपा की बनेगी सरकार
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी कमलेश सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद की जनता ने मन बना लिया है. विकास और विनाश में से किसको चुनना है. विधानसभा में हर तरफ कमल खिलाने की तैयारी है. अब जनता हुसैनाबाद के साथ-साथ राज्य में भी भाजपा की सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के भरष्टचार से जनता उब चुकी है.
कोई छेड़े तो उन्हें सबक सिखाना है
इस दौरान सूर्या सिंह ने कहा कि यह चुनाव 80 प्रतिशत बनाम 20 प्रतिशत का हो गया है. अब हुसैनाबाद यह बताएगा कि हिन्दू कैसे एक जुट होते है. यह संदेश पुरे देश में जायेगा और बताएगा कि कैसे कोई छेड़ता है तो उसे सबक सिखाना है. जनता भाजपा प्रत्यायी कमलेश सिंह को जीता कर विधानसभा भेजने का काम करेगी.
Recent Comments