खूंटी (KHUNTI) : खूंटी पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र में दर्ज एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी रांची जिले के पंडरा ओपी क्षेत्र के जोजो नागा बजरा गाँव स्थित मेजर कोठी में छिपे हुए हैं. सूचना के आधार पर, खूंटी के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तोरपा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बिरसा कच्छप के पुत्र बल्टर कच्छप को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बुधवा उरांव उर्फ एतवा बाखला की हत्या करना कबूल किया. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो स्कूटर, 90,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
बल्टर कच्छप के बयान के आधार पर उसके दो साथियों अनिल कच्छप उर्फ कर्मा कच्छप और जीवन बाखला को भी गिरफ्तार किया गया. अनिल कच्छप से मिली जानकारी के अनुसार, 4.50 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जबकि जीवन बाखला के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. इस अभियान के दौरान पुलिस ने कुल मिलाकर दो स्कूटर, चार मोबाइल फोन और 5.40 लाख रुपये नकद जब्त किए. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
इस सफल अभियान में तोरपा और कर्रा थाना, रिजर्व गार्ड और तकनीकी शाखा शामिल थी. खूंटी के पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीर अपराध के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Recent Comments