टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 1993 बैच के IAS अधिकारी अविनाश कुमार को झारखंड का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. इसको लेकर अधियूचना भी जारी कर दी गई है. बताते चलें कि अविनाश कुमार राज्य के 26वें मुख्य सचिव होंगे. वह वर्तमान में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव (ACS to CM) के पद पर तैनात हैं. वे ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव और झारखंड भवन, नई दिल्ली के मुख्य आवासीय आयुक्त का भी कार्यभार संभाल रहे हैं.

जानिए कौन है IAS अधिकारी अविनाश कुमार

झारखंड कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार का जन्म 1969 को हुआ था. उन्होंने बी.टेक. और एम.टेक. की डिग्री प्राप्त की है. वर्तमान में ऊर्जा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत, वे अंग्रेजी और हिंदी में कुशल हैं.

इससे पहले पी.पी. शर्मा दो बार और सजल चक्रवर्ती तीन बार मुख्य सचिव रह चुके हैं. वहीं, 1993 बैच के अधिकारी अविनाश कुमार कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार (अतिरिक्त प्रभार: मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, झारखंड ऊर्जा विकास निगम, प्रबंध निदेशक, झारखंड बिजली वितरण निगम और मुख्य स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन, नई दिल्ली) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक झारखंड के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है. वह अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव और मुख्य स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.