रांची(RANCHI):झारखंड में शराब घोटाले की जांच को ACB आगे बढ़ा रही है. अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लेकिन जांच अभी रुकी नहीं है. राज्य में हुए शराब घोटाले की जांच के तह तक जाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी आईएएस विनय चौके के करीबी विनय सिंह के ठिकानों पर छापेमारी हुई. रेड करीब 10 घंटे से अधिक चली. जिसमें फाइल,जमीन के दस्तावेज के साथ लैपटॉप को जब्त किया है. ACB ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है.

विज्ञप्ति में बताया गया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखंड द्वारा हजारीबाग थाना काण्ड संख्या-11/2025, दिनांक-25.00.2025, जिसमें आईपीसी की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(2) के साथ 13(1)(डी) के अंतर्गत मामला दर्ज है. इस मामले में  आज रविवार  दिनांक 28.09.2025 को कार्रवाई की गई.इस मामले में अभियुक्त विनय कुमार सिंह के विरुद्ध चार स्थानों पर समन्वित छापेमारी का अभियान चलाया गया.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची की 4 विशेष छापामारी टीम ने प्रातः 06:15 बजे से संध्या 18:15 बजे तक निम्नलिखित स्थानों पर यह कार्रवाई की:

  • थर्ड स्ट्रीट, अन्नतपुर, चुटिया, रांची.
  • एस.एस. मोटोजेन प्रा. लि. (टाटा मोटर्स शोरूम), डिवडीह, रांची.
  • नेक्सजेन सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी प्रा. लि., डिबडीह, रांची.
  • एक अपार्टमेंट, पीस रोड, आरपीओ लालपुर, रांची.

इन छापेमारी अभियानों के दौरान अभियुक्त के ठिकाने से कई दस्तावेज  जब्ती किया गया है.

  • 198 फाइलें.
  • 27 सीपीयू.
  • 01 लैपटॉप.
  • 04 डीड (भूमि संबंधित दस्तावेज).
  • 02 मोबाइल फोन.

यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े गंभीर आरोपों की जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

बरामद किए गए दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों के विस्तृत विश्लेषण से इस जटिल मामले में और स्पष्टता आने की उम्मीद है.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इस मामले की गहन जांच जारी रखे हुए है.