TNP DESK- भाजपा सांसद निशिकांत दुबे सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए है. उन्होंने देवघर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में भारी चूक का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है. निशाने पर झारखंड पुलिस है. राष्ट्रपति गुरुवार को देवघर में थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि अगर राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक नहीं थी तो आखिर यह निलंबन क्यों? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ,एस पी और डीजीपी इसके लिए जिम्मेवार है. उन्होंने यह यह भी कहा है कि देखिए आगे -आगे होता है क्या?
उन्होंने यह यह भी मांग की है कि गृह मंत्रालय को इस मामले की जांच की जिम्मेवारी एनआईए को देनी चाहिए. उन्होंने और गंभीर सवाल उठाये है. राष्ट्रपति के सुरक्षा में चूक के मामले को उठाते हुए भाजपा सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने अधिकारियों पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने इसको राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए जांच की मांग की है. सांसद दुबे ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा है कि गुरुवार को राष्ट्रपति जी देवघर में थी. उनकी सुरक्षा में पुलिस ने भारी चूक की है .
यदि अवैध पुलिस महानिदेशक और पार्टी करने वाले पुलिस अधीक्षक रहेंगे, तो यही सब होगा. जिस प्रदेश में राष्ट्रपति की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो सकता है, वहां आम नागरिक की सुरक्षा की क्या स्थिति होगी? बता दे कि यह पहला मौका नहीं है, जब देवघर प्रशासन और सांसद निशिकांत दुबे के बीच तनातनी हुई हो. इसे पहले 2022 में देवघर एयरपोर्ट पर चार्टर्ड विमान के उड़ान भरने को लेकर हुए विवाद में निशिकांत दुबे और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई थी. उस समय भी सांसद ने गंभीर आरोप लगाए थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments