टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसको लेकर पाकिस्तान के खिलाफ हर भारतीय नागरिक के दिल और दिमाग में गुस्सा देखा जा रहा है. पाकिस्तान और उनके द्वारा संरक्षित आतंकवादी को सबक सिखाने की मांग हो रही है. इधर भारत में रहने वाले गद्दार देशद्रोही किस्म के पाकिस्तानी समर्थक अपनी करतूत कर रहे हैं. ऐसे कुछ ही लोग हैं. अल्पसंख्यक महिला नेता को पाकिस्तान के खिलाफ बोलने पर धमकी दी जा रही है.सो शल मीडिया पर उन्हें लगातार गाली गलौज और धमकी मिल रही है.

किसे मिल रही है धमकी, जानिए पूरा मामला

मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाली राफिया नाज़ के दिल में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है.जिस प्रकार से निर्दोष लोगों को पाकिस्तान और उनके द्वारा संरक्षित आतंकवादियों ने नरसंहार किया है. इससे वह काफी गुस्से में है उनका कहना है कि पाकिस्तान को नेस्तनाबूत कर दिया जाए.सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर प्रतिक्रिया आ रही है.देश के गद्दार कुछ पाकिस्तान समर्थक लोग उन्हें डरा धमका रहे हैं. उन्हें गाली-गलौज कर रहे हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल है. राफिया नाज़ का ताल्लुक भारतीय जनता पार्टी से है. वह प्रदेश में प्रवक्ता हैं. पार्टी लाइन के अनुरूप और खुद भी राष्ट्रवादी विचारधारा वाली राफिया नाज पाकिस्तान की करतूत के खिलाफ कई बार बयान दे चुकी हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें रांची से भी धमकी मिल रही है. कांटा टोली क्षेत्र से उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट पर गालीगलौज अपशब्द कहा जा रहा है.

इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मनोज पांडे ने कहा है कि राफिया नाज़ को जरा भी देर नहीं करना चाहिए. झारखंड की हेमंत सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती रही है. धनबाद में एटीएस ने जो कार्रवाई की है, वह ताजा उदाहरण है. इसलिए पुलिस से संपर्क किया जाना चाहिए.