धनबाद (DHANBAD) : बड़ी खबर धनबाद से सामने आ रही है. वर्ष 2024 में अवैध विस्फोटकों के परिवहन के दौरान हुए मोटरसाइकिल विस्फोट के मुख्य आरोपी अमरजीत को NIA ने गिरफ्तार किया है. अमरजीत झारखंड के धनबाद का रहने वाला है और लंबे समय से फरार चल रहा था. एनआईए ने उसे कोलकाता एयरपोर्ट के पास दमदम इलाके से गिरफ्तार किया है. एनआईए की जांच में पता चला है कि आरोपी अमरजीत वर्मा विस्फोटकों के अवैध कारोबार में शामिल था.
बताते चले कि इस मामले में एनआईए ने 9 अप्रैल को नौ जगहों पर छापेमारी की थी. धनबाद के चिरकुंडा में अमरजीत के ठिकाने से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था. छापेमारी के दौरान अमरजीत मौके से फरार हो गया था, तब से एनआईए लगातार अमरजीत पर नजर रख रही थी.
आरसी 16/24/एनआईए/डीएलआई तलाशी के दौरान झारखंड के चिरकुंडा में अमरजीत के ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था. तब पता चला था कि जॉयदेव मंडल बाइक पर विस्फोटक लेकर जा रहा था और विस्फोट में उसकी मौत हो गई थी. इस घटना में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए थे. बाद में एनआईए ने इस मामले को बंगाल पुलिस से अपने हाथ में ले लिया और इसकी जांच शुरू कर दी.
Recent Comments