पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते ही सूबे की सियासत गरमा गई है. अपराध के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने है. आरजेडी विधायक के भाई वीरेंद्र ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उनकी पार्टी बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह घेरने के लिए तैयार है. वीरेंद्र ने कहा बिहार में भाजपा के लोग अपराध कर रहे है और राज करना चाहते है लेकिन अब वह सपना भूल जाएं. आने वाले दिनों में तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. हम लोग अपराध जैसे गंभीर मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे और जमकर विरोध करेंगे.
आरजेडी और भाजपा में तीखी तकरार
वहीं भाजपा विधायक हरीश भूषण ठाकुर ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा आज से जो मानसून सत्र शुरू हुआ है, उसमे सरकार जनहित से जुड़े सवालों का जवाब देगी, न कि हंगामे का. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अब हालात पहले जैसे नहीं हैं. अब कोई खुलेआम बंदूक लेकर नहीं घूमता, अपहरण की घटनाएं नहीं हो रहीं, ऑर्गेनाइज्ड क्राइम की कमर तोड़ी जा चुकी है. जो घटनाएं हो रही हैं, उन पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है.
मानसून सत्र में हंगामे के आसार
इन बयानों से साफ है कि आगामी दिनों में बिहार विधानसभा का मानसून सत्र काफी तूफानी रहने वाला है, जिसमें अपराध, कानून व्यवस्था और राजनीतिक नेतृत्व को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी.
Recent Comments