रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में दशहरा का सबसे बड़ा आकर्षण—रावण दहन रहा है. ऐसे में पिछले 76 वर्षों से पंजाबी हिंदू बिरादरी इस परंपरा को निभा रही है. झारखंड राज्य गठन के बाद से यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की मौजूदगी में और भी भव्य रूप से आयोजित होता आ रहा है.
इसी कड़ी में रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में इस बार भी रावण दहन को लेकर उत्साह चरम पर है. रावण दहन को लेकर पंजाबी हिंदू बिरादरी ने बताया कि इस बार परंपरागत आयोजन बीते वर्षों की तुलना में और भी ज्यादा भव्य होगा. इस साल 70 फीट ऊँचा रावण और उसके साथ कुंभकर्ण व मेघनाथ के विशाल पुतले तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही कार्यक्रम में रंग-बिरंगी आतिशबाजी भी होगी, जो मुंबई और कोलकाता से आई विशेष टीम द्वारा की जाएगी.
भव्य रावण दहन पर करीब 20 लाख रुपये की लागत आ रही है. साथ ही दशहरे के दिन झारखंड के स्थानीय कलाकारों के साथ उत्तर प्रदेश के मशहूर कलाकार भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे. पंजाबी हिंदू बिरादरी के अनुसार इस बार की आकाशीय आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है. ऐसे में इस बार रांची का मोराबादी मैदान दशहरे पर 76 साल पुरानी इस परंपरा का गवाह बनेगा, जहां राजधानी रांची आतिशबाजी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रावण दहन से गूंज उठेगी.
रिपोर्ट : संतोष सिंह

Recent Comments