नालंदा(NALANDA):बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी वोटरों का ध्यान खींचने के लिए हर तरह के अनोखे तरीके अपना रहे है. नालंदा जिले के हरनौत विधानसभा क्षेत्र में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार कमलेश पासवान को उनके समर्थकों ने दूध से नहलाया और लड्डू से तौला गया.जानकारी के मुताबिक, रविवार को हरनौत में चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज प्रत्याशी कमलेश पासवान पहुंचे थे.इस दौरान समर्थकों ने उन्हें जमीन पर बैठाकर दूध से स्नान कराया और उसके बाद लड्डू से तोलने की रस्म निभाई.

स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई

इस अनोखे आयोजन को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई.समर्थकों का कहना था कि यह कार्यक्रम उम्मीदवार की जीत की कामना और आशीर्वाद का प्रतीक है. कार्यक्रम के दौरान “कमलेश पासवान ज़िंदाबाद” और “जन सुराज पार्टी विजयी हो” जैसे नारे भी गूंजते रहे.

खेसारी लाल की तर्ज पर दोहराया गया नज़ारा

बता दें कि कुछ दिन पहले राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें दूध से नहलाया गया और सिक्कों से तोला गया था.अब उसी परंपरा को दोहराने की कोशिश जन सुराज के प्रत्याशी कमलेश पासवान के समर्थकों ने की है.असल में कमलेश पासवान नालंदा जिला परिषद के सदस्य हैं और इस बार जन सुराज पार्टी ने उन्हें हरनौत विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है.स्थानीय राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है, और जन सुराज पार्टी उनके प्रचार को लेकर अब आक्रामक मोड में है.