दुमका (DUMKA): एक बार फिर The News Post की खबर का असर हुआ है. महज 24 घंटे के अंदर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दुमका शहर में जगह जगह दासांय पर्व की शुभकामना से संबंधित होर्डिंग लगा दिया है. दरअसल ग्रामीण और दिसोम मरांग बुरू युग जाहेर अखड़ा की बातों को The News Post ने प्रमुखता से उठाया था.

क्या है पूरा मामला

दरअसल शरदीय नवरात्र का त्यौहार चल रहा है. लोग देवी दुर्गा की आराधना में लीन हैं. एक दूसरे को दुर्गा पूजा की बधाई और शुभकामना दे रहे है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सीएम हेमंत सोरेन की तस्वीर लगा होर्डिंग दुमका शहर में लगाया गया जिसमें प्रदेश वासियों को दुर्गा पूजा और दशहरा की शुभकामना दी गई है. इस होर्डिंग पर संताल समाज के लोगों ने आपत्ति जताई. उनका कहना है कि दुर्गा पूजा के समय ही संताल समाज का दासांय पर्व मनाया जाता है जो गुरु शिष्य परंपरा को दर्शाता है. सीएम सभी धर्म और समुदाय के होते है. इसके बाबजूद PRD के होर्डिंग में दुर्गा पूजा और दशहरा की शुभकामना दी गई जबकि दा सांय पर्व का जिक्र भी नहीं है वह भी तब जब सीएम हेमंत सोरेन संताल आदिवासी है.

नाराज ग्रामीणों ने लेटो गांव में कल की थी बैठक, The News Post ने प्रमुखता से ग्रामीणों की बातों को रखा था सरकार के समक्ष

होर्डिंग लगने के साथ ही संताल समाज के लोगों ने आपत्ति जताई थी. लेटो गांव में अखड़ा के साथ ग्रामीणों ने बैठक कर सरकार से दासांय की शुभकामना से संबंधित होर्डिंग लगाने की मांग की थी अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी. The News Post ने ग्रामीणों के इस मांग से प्रमुखता से उठाया. निश्चित रूप से बात सरकार तक पहुंची होगी, तभी तो महज 24 घंटे के अंदर दुमका शहर में जगह PRD द्वारा दासांय पर्व की शुभकामना से संबंधित होर्डिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

संताल समाज के लोगों ने जताई खुशी

दासांय पर्व की शुभकामना से संबंधित होर्डिंग लगाए जाने पर संताल समाज के लोगों ने खुशी जताई और इसके लिए सरकार के प्रति आभार जताया.