रांची (RANCHI) : मंईयां सम्मान योजना को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर याजिका खारिज होने पर मुख्यंमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. लिखा है कि तानाशाह हार गया, राज्य की मंईयां जीत गई. साथ ही ये भी लिखा है कि तानाशाह हार गया पर लड़ाई जारी है, मंईयां के ख़िलाफ़ अब ये सुप्रीम कोर्ट जाएंगे-पर मैं आपका भाई, आपका बेटा वहां भी इन्हें हराएगा जय मंईयां, जय जय झारखंड."

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के ट्विटर हैंडल से भी एक पोस्ट किया गया है. पोस्ट में कहा गया है कि "जीत गई जीत गई. राज्य की सारी मंईयां जीत गई. हाई कोर्ट में तानाशाह मंईयां के ख़िलाफ़ केस हार गई. अब कभी वे मंईयां के तरफ़ नज़र उठा कर नहीं देखेंगे. अब राज्य की हर बहन के खाते में 21 दिन बाद हर 

हर महीने 2500

साल के पूरे 30,000

राज्य के बहनों की आर्थिक आज़ादी-मंईयां सम्मान"

गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सिमडेगा निवासी विष्णु साहू द्वारा दायर जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में हुई. दायर जनहित याचिका में कहा गया था कि चुनाव से पहले सरकार ने वोटरों को लुभाने के लिए इस तरह की योजना शुरू की है.