साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एक महिला ने मृत बच्चों को जन्म दिया,महिला के अभिभावक एवं परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण ऐसी घटना हुई, जबकि परिजन बार-बार स्वास्थ्य कर्मियों से जांच आदि करवाने की बात कह रहे थे, जिसे नजर अंदाज करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने मनमानी तरीके से प्रसव कराया जिसके कारण घटना घटी.
पढे पुरा मामला
जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को सुलेखा देवी,पति-सुरज मंडल नौगच्छी,राजमहल को प्रसव के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन दर्द नहीं होने के कारण सुलेखा देवी के पति सुरज मंडल ने एएनएम रूबी कुमारी से बार-बार पूछने पर भी नहीं बताया कि बच्चे का स्तिथि ठीक नहीं है.जबकि अनुमंडलीय अस्पताल में सारी सुविधाएं रहने के बाबजूद भी क्यों नहीं जांच कराया गया.
पढ़े परिजनों ने क्या आरोप लगाया है ?
परिजनों ने जान कारी देते हुए बताया कि राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में बच्चे का जन्म होने पर यहां के ड्युटी पर तैनात नर्स,असिस्टेंट एवं स्वीपर 4 से 6 हजार तक पार्टी से वसूली करते है.जिसकी जानकारी यहां के अस्पताल के प्रभारी को भी है.जब सुलेखा देवी को बच्चे को जन्म देने में दिक्कतें हो रही थी तो उस समय भी मृत नवजात शिशु के दादी सार्थी देवी एवं पिता सूरज मंडल ने बार-बार ड्यूटी पर तैनात नर्स को रेफर करने का बात किया तो गुस्सा कर नर्स रूबी कुमारी ने हम दोनों को डांट-फटकार कर भगा दिया.बाद में आकर कहीं कि बच्चा मरा हुआ पैदा लिया है.हमलोगों ने कहा कि बार -बार हमलोगों को बोलने के बाद भी रेफर नहीं किया गया.
महिला के पति ने दी ये जानकारी
सूरज कुमार ने कहा कि अगर मेरे पत्नी को समय पर रेफर कर दिया जाता तो आज मेरा बच्चा जिंदा रहता.इसी बात को लेकर गुस्सा में आकर पीड़ित के परिजनों ने गेट को तोड़ दिया.घटना की सूचना पाकर राजमहल थाना पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन की खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments