दुमका(DUMKA): व्यवहार न्यायालय परिसर में कुटुंब न्यायालय के पास उस वक्त मजमा लग गया जब एक महिला और एक युवक मिलकर एक अन्य युवक की जमकर पिटाई करने लगे.लोग कुछ समझ पाते उससे पहले तमाशबीनों ने मोबाइल निकाला और लगे घटना को मोबाइल में कैद करने. दोपहर बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो को जिसने भी देखा दांतो तले अंगुलियां दबा ली.वीडियो में महिला बार बार कह रही है कि यह तलाक देना चाहता है. तीन बच्चे हैं, मैं इसे नहीं छोडूंगी. अधिवक्ताओं ने बीच बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हो पाया ।
जानकारी के अनुसार सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरा गांव के नजरुल इस्लाम का विवाह बांका की आफरीन खातून के साथ हुआ था.उन दोनों के तीन बच्चे है.कहा जा रहा है कि आपसी विवाद के बाद पत्नी अपने मायके मे रहने लगी.पत्नी के मायके जाने के बाद नजरुल ने दुमका के कुटुंब न्यायालय में तलाक का केस दर्ज कराया. पत्नी को इस केस में नोटिस मिला तो वह आज न्यायालय पहुची थी.न्यायालय परिसर में पति को देख वह आग बबूला हो गयी और अपने परिजन के साथ मिलकर पति की पिटाई करने लगी.यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा.
Recent Comments