पलामू(PALAMU):छतरपुर में मंईयां योजना की लाभुकों ने योजना की किस्त मिलने पर गाँव की सड़क को मरम्मत करा कर चर्चा में बनी है. हर तरफ छतरपुर की इन लाभुकों की चर्चा हो रही है. लंबे समय से गाँव की सड़क बदहाल थी बारिश में चलना भी मुश्किल हो गया. जिसके बाद गाँव के कुछ लोगों ने बीड़ा उठाया लेकिन पैसे कम पड़ गए. जिसके बाद मंईयां योजना की किस्त सभी महिलाओं को मिली तो गाँव में महिलाओं ने एक बैठक की और फिर अपनी योजना की किस्त में से दो दो हजार रुपये सभी ने सड़क बनाने के लिए देने का ऐलान कर दिया.
खुद किया सड़क का उद्घाटन
यह मामला छतरपुर के कचनपुर स्वर्ण भूमि स्थल के पास लंगड़ीतर टोला का है. इस टोले की सड़क बदहाल थी. लेकिन मइयाँ योजना की लाभुक महिलाओं ने मईयां सम्मान योजना के पैसे और श्रमदान से नर्क बन चुकी गांव की सड़क को बनवा कर यह साबित कर दिया की महिला चाहे तो कुछ भी कर सकती है. जब सड़क बन गई तो इसका उद्घाटन भी खुद किया. गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता और महिलाओं ने दीप जलाकर और नारियल फोड़ कर सड़क का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं गांव की सभी महिलाओं ने समवेत स्वर में कहा कि सरकार द्वारा सड़क निर्माण कर उनकी समस्या दूर होनी चाहिए.
इन मंईयां ने सड़क बनाने में दिया पैसा
मईयाँ सम्मान योजना की जिन लाभुकों ने अपना हौसला और जज्बे के यह कर दिखाया है उनमें विभा कुमारी, गीता कुमारी, आशा देवी, मंजू देवी, चिन्ता देवी, चिन्ता देवी, सोनी देवी, प्रेमशिला देवी, प्रतिमा देवी, पिंकी देवी, सुषमा देवी, उषा देवी, शर्तिमा देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, सविता देवी, विमला देवी, बेबी देवी, प्रीति कुमारी, बसंती देवी, प्रियंका कुमारी,शोभा कुमारी, पुष्पा कुमारी,रीना कुमारी ने अपने पैसे को सड़क निर्माण में लगाया है.
ये रहे मौजूद
उद्घाटन के मौके पर पर महिलाओं और युवाओं के हौसला अफजाई के लिए. सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद चुनमून भी पहुंचे और ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर और दीप जलाकर मातृशक्ति को नमन किया. अरविंद ने आगे कहा कि सड़क मरम्मती की हिम्मत दिखाने वाली सभी मातृशक्ति को प्रणाम करता हूँ, वंदन करता हूं. इस मौके पर दीपक सरकार,प्रशांत राज, जीतेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, गौतम कुमार, कुलेशर राम, तापेशर राम, माजू राम, आनंद कुमार, उदय कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
रिपोर्ट: अरविन्द अग्रवाल

Recent Comments