रांची(RANCHI): झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार लगा कर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लोगों की समस्या को सुनी. इस दौरान बिजली, जमीन और मंईयां समेत अन्य समस्या लेकर फरियादी दरबार में पहुंचे. कई मामले में मंत्री ने ऑन स्पॉट समाधान भी किया. जनता दरबार में रांची और अन्य जिला के 100 से अधिक लोग कांग्रेस ऑफिस अपनी समय लेकर पहुंचे. मंत्री ने सभी के आवेदन को लेकर एक एक कर उसपर चर्चा की. साथ ही संबंधीत अधिकारी को फोन कर तुरंत समाधान करने का आदेश दिया है.

इसमें रांची की रहने वाली एक महिला भी पहुंची. जिसे मंईयां योजना का लाभ नहीं मिल रहा था. मंत्री को पूरी जानकारी दी. महिला ने बताया कि अंचल कार्यालय से लेकर अन्य दफ्तर में कई दिनों से दौड़ लगा रही है. हर जगह से उन्हे दूसरे कार्यालय भेज दिया जा रहा है. सभी दस्तावेज भी सही है. और सभी आहर्ता को पूरा करती है. इतना सुनते ही संबंधित अधिकारी को मंत्री ने तुरंत फोन किया. इसके बाद आवेदिका के आवेदन को ऑनस्पॉट समाधान करने का आदेश दिया.

इसके अलावा कई ऐसे लोग पहुंचे जिनका बिजली बिल अधिक आ गया जबकि घर में एक बल्ब और पंखा के सिवाये कुछ नहीं चलाते है. इतना सुनते ही मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर आदेश दिया कि गरीब जनता के साथ ऐसा मजाक ना किया जाए. बिजली की शिकायत बहुत मिल रही है. आगे से ऐसी गलती ना हो इसका ध्यान रखा जाए और पीड़ित के बिल को माफ करते हुए आगे कार्रवाई की जाए.