टीएनपी डेस्क : झारखंड ऐसा राज्य है जहां किसानों द्वारा की गई खेती मुख्यतः बारिश के पानी पर ही निर्भर रहती है. ऐसे में जब राज्य में अच्छी बारिश होती है, तो फसल भी अच्छी होती है, परंतु जब राज्य में बारिश की स्थिति ठीक नहीं रहती, तब किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में झारखंड सरकार द्वारा किसानों के कल्याण हेतु एक योजना शुरू की गई है, जिसका नाम है झारखंड मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना.
इस योजना की शुरुआत वर्ष 2022 में किसानों के हित के लिए की गई थी. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सूखे की स्थिति में ₹3500 की तत्काल सहायता दी जाती है. यह राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाती है.
ऐसे लें इस योजना का लाभ
मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को योजना के पोर्टल पर आवेदन करना होगा. इस योजना का लाभ झारखंड के किसानों या भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेगा. लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता और खाता खतियान/खतौनी होना अनिवार्य है.
हालांकि, केवल 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है. सिर्फ इन्हीं प्रखंडों के किसान मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का लाभ पाने के लिए आप पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर से पंजीकरण कर सकते हैं. साथ ही आवेदक को निजी और कृषक भूमि से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी भी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. सत्यापन के बाद ही लाभार्थियों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे.
झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस योजना के तहत राज्य के किसानों को सूखा स्थिति में आर्थिक सहायता से काफी मदद मिली है.
रिपोर्ट : श्रेया
Recent Comments