टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगले सप्ताह से पलामू मेडिकल कॉलेज का इमरजेंसी वार्ड 30 बेड का हो जाएगा. पहले से 20 बेड स्थित है. मगर सर्जरी विभाग का जीएनएम बिल्डिंग में जाने के बाद इमरजेंसी अब 30 बेड का हो जाएगा. यह अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि है. अब भर्ती होने वाले मरीजों के अनुपात में स्थिति बेहतर होगी और इसका लाभ जिले के सारे लोग ले सकेंगे.
पलामू मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में भी दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का इलाज किया जाता है. पूरी तरह से फंक्शनल ट्रॉमा सेंटर की कमी है. फ़िलवक्त अस्पताल में जगह की कमी है, जिसके कारण कुछ चुनौतियां हैं, उसे ठीक किया जा रहा है.
Recent Comments