टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक हलचल के बीच नया मोड आ गया है. शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे ने कुछ ऐसा किया है जिसने सीएम उद्धव ठाकरे को हिला दिया है. दरअसल, आज शिवसेना ने ह्विप जारी कर अपने सभी विधायकों को शाम में सीएम हाउस पहुंचने का आदेश जारी किया, इसके साथ ही चेतावनी दी कि जो इसमें शामिल नहीं होंगे पार्टी उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी. शिवसेना के इस ह्विप जारी करने के कुछ ही देर बाद एकनाथ शिंदे ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में ऐसा कुछ था जिसने महाराष्ट्र की राजनीति में और हलचल मच गई है.

ये भी पढे; 

झारखंड में अपराध की जांच में आएगी तेजी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने FSL के लिए 93 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

एकनाथ शिंदे ने किया ट्वीट

दरअसल, एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवसेना द्वारा जारी ह्विप अवैध है. इसके साथ ही उन्होंने सुनील प्रभु को हटाकर भरत गोगावले को अपना चीफ ह्विप घोषित कर दिया. एकनाथ शिंदे द्वारा गोगावले को चीफ ह्विप घोषित करने का मतलब है कि एकनाथ शिंदे शिवसेना पार्टी पर अपना दावा ठोक रहे हैं. एकनाथ शिंदे यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राजपाल और डिप्टी स्पीकर को सौंप दी है.

46 विधायक के साथ होने का दावा

एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके साथ 46 विधायक है. हालांकि, गुवाहाटी में उनके साथ 33 शिवसेना के विधायक और 2 निर्दलीय विधायक मौजूद हैं. साथ ही में दो और शिवसेना विधायक संजय राठोर और जोगेश कदम तुरंत ही गुवाहाटी पहुंचे हैं. इसके अलावा तीन और विधायक योगेश कदम, मंजूला गावित और गोपाल दल्वी सूरत एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए निकल चुके हैं. इन सबके साथ महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी हैं. सभी को जोड़ा जाए तो संख्या 40 तक पहुंच गई है. यानी संख्या 40 हो गई है. ऐसे में उद्धव से ज्यादा विधायक एकनाथ शिंदे के साथ है.