टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आपने फिल्मों में देखा होगा कि जब किसी विधायक के बेटे को स्कूल के टीचर या प्रिसिंपल से डांट या मार पड़ती है तो वह टीचर या प्रिसिंपल से बदला लेने आता है और उनकी पिटाई करता है. अब सवाल है कि हम यहां फिल्म के सीन का जिक्र क्यों कर रहे हैं, तो बता दें कि ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जहां एक विधायक ने प्रिसिंपल को थप्पड़ जड़ दिया है. मगर, यहां मामला विधायक के बेटे का नहीं बल्कि कुछ और है. चलिए बताते हैं आखिर क्या माजरा है.....  

ये भी पढ़ें:

झारखंड में अपराध की जांच में आएगी तेजी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने FSL के लिए 93 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

कॉलेज की बिल्डिंग के उद्घाटन में पहुंचे थे विधायक   

दरअसल, हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के JDS विधायक एम. श्रीनिवास का. विधायक श्रीनिवास सोमवार को नलवाड़ी कृष्णराजा वाडियार आईटीआई कॉलेज की नई इमारत का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कॉलेज से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रिंसिपल नागानंद से ली. इसी बीच उन्होंने प्रिंसिपल नागानंद कंप्यूटर लैब के डेवलपमेंट के बारे में पूछा. मगर, प्रिंसिपल इसके बारे में जानकारी नहीं दे पाए. इससे विधायक नाराज हो गए और इसी नाराजगी में विधायक ने प्रिंसिपल को थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो में तेजी से वायरल हो रहा है.

विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग विधायक के प्रति नाराजगी जता रहे हैं. कई लोग इसे विधायक की गुंडागर्दी बता रहे हैं तो कोई विधायक के खिलाफ प्रिंसिपल को केस करने की सलाह दे रहे हैं. बता दें कि विधायक एम. श्रीनिवास का विवादों से पुराना नाता है. 2013 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अभिनेत्री रम्या के खिलाफ भी विवादित टिप्पणी की थी. उस समय रम्या कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही थी. इसी दौरान एम. श्रीनिवास ने उनपर टिप्पणी करते हुए कहा था कि राम्या तो ये तक नहीं जानतीं कि वो कहां की हैं. उन्हें तो अपनी जाति तक पता नहीं.