टीएनपी डेस्क : यह काफी महत्वपूर्ण खबर है जिसमें विमान में आग लगने की वजह से बड़ा हादसा होने जा रहा था.यह घटना अमेरिका के ओरलेंडो एयरपोर्ट पर हुई. इंजन से अचानक आग की लपेट निकलने लगी.धीरे-धीरे धुआं आसमान में उठने लगा.
विमान को कहां जाना था और फिर क्या हुआ
इस विमान में 282 यात्री सवार थे. आग लगने की वजह से प्लेन के अंदर अफरातफरी मच गई लेकिन किसी की जान नहीं गई. इमरजेंसी गेट से सभी को निकाला गया.विमान में आग लगने की इस घटना के बारे में जानिए विस्तार से बताया जा रहा है कि विमान में लगी आग को टर्मिनल में खड़े यात्रियों ने देखा. यात्रियों के द्वारा मोबाइल में बनाए गए वीडियो की वजह से सारा मामला सामने आया.
आग लगने की सूचना पर एयरपोर्ट के अधिकारियों में खलबली मच गई. तुरंत ही एयरपोर्ट स्टाफ सिक्योरिटी ने इमरजेंसी दरवाजा खोल कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला.आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.जिस समय आग दिखाई दी थी, उस समय विमान टर्मिनल पर खड़ा था.
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार डेल्टा एयरलाइंस की ओर से यह जानकारी शेयर की गई है कि अटलांटा जाने वाली फ्लाइट रनवे के लिए रवाना हुई थी.तभी विमान के एक इंजन में आग लग गई.विमान के दाएं इंजन से आग की लपटें निकलती देखी गईं.बाद में विमान से यात्रियों को अटलांटा भेजा गया.आग लगे प्लेन से किसी भी यात्री को कोई जख्म नहीं हुआ.सभी लोग सुरक्षित विमान से बाहर आ गए थे.
Recent Comments