टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय संसद का विशेष सत्र 18 से शुरू हो रहा है.पांच दिवसीय सत्र में कई महत्वपूर्ण चीजें हो सकती है.केंद्र की मोदी सरकार ने इसके लिए एजेंडा जारी किया है. इसके बारे में थोड़ा जानना जरूरी है.
विशेष सत्र में कुछ खास होने जा रहा
विशेष सत्र के बारे में जानकारी दी गई है भारत के संविधान सभा के विषय से लेकर आज तक के संवैधानिक सफर पर इस सत्र के दौरान चर्चा होगी. संविधान के विभिन्न उपबंधों के विषय में चर्चा हो सकती है. इसके अतिरिक्त चार विधेयक भी इस सत्र के दौरान आएंगे.
नए संसद भवन का भी सफर होगा शुरू
इस संसद के इस विशेष सत्र के दौरान एक ऐतिहासिक काम होगा.नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू होगी.19 सितंबर को संसद के दोनों सदनों के सदस्य पुराने भवन से नए भवन में आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुराने संसद भवन में ध्वजारोहण भी करेंगे. इस विशेष सत्र के दौरान वर्तमान सांसद भवन इतिहास के पन्नों में एक अध्याय के रूप में शामिल हो जाएगा.
Recent Comments