टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर में 13 मंजिली इमारत ढह गई जिससे बड़ा हादसा हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इमारत गिरने से दो लोगों की तत्काल मौत हो गई.10 लोग घायल बताए गए हैं. कई लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
कैसे गिर गई तीन मंजिली इमारत
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार अहले सुबह लगभग 3 बजे अचानक बाराबंकी जिले के फतेहपुर में एक तीन मंजिली इमारत ढह गई. इसमें दब कर दो लोगों की मौत हो गई है. कई अन्य लोग भी फंसे हुए हैं.अभी तक राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों ने आठ लोगों को निकाला है. 10 लोग जख्मी हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है. इमारत बहुत पुरानी नहीं थी. घटना के कर्म का अभी फिलहाल पता नहीं चला है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी रही.
Recent Comments