टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश की राजधानी दिल्ली एवं आस-पास के इलाके में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है. जानकारी के अनुसार दिल्ली के एनसीआर, नोयडा, गुरूग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी भूकंप से देश की राजधानी दिल्ली हिल गई थी. जिसके बाद आज तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है.
हरियाणा का परीदाबाद रहा मुख्य केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 थी. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद चारो तरफ अफऱा-तफरी का माहौल बन गया था. वैज्ञानिक के मुताबित भूकंप का मुख्य केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया जा रहा है. हालांकि इसमें किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
तीन अक्टूबर को आया था भूकंप
बता दें कि 3 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दोपहर 2.25 और 2.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही. इसका केंद्र नेपाल के बझांग जिले में था. इसी दिन नेपाल में भी एक घंटे के अंदर चार भूकंप आए थे.
Recent Comments