दिल्ली(DELHI):कांग्रेस की ओर से 6 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी. लेकिन विपक्षी एकता की इस बैठक से कई नेताओं ने किनारा कर लिया था.जिसको देखते अब इंडिया गठबंधन की कल होनेवाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल नहीं होने की पुष्टि कर दी थी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन की बैठक टल गई है. आपको बताये कि कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल नहीं होने की पुष्टि कर दी थी. उन्होंने कहा था कि, उन्हें बैठक की जानकारी नहीं दी गई थी. उन्होंने किसी ने बैठक के बारे में नहीं बताया था इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं होंगी.

कई नेताओं के शामिल ना होने की वजह से बैठक को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है

 वहीं समाजवादी के नेता अखिलेश यादव ने भी इस बैठक में शामिल नहीं होने की बात कही थी. बताया जा रहा कि, कई नेताओं के शामिल ना होने की वजह से बैठक को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.