टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज पीएम मोदी का  परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम चल रहा है. इस बीच पीएम देश भर के छात्रों को गुरुमंत्र दे रहे हैं. पीएम छात्रों के साथ अपने अनुभव को साझा कर रहे हैं. परीक्षा को लेकर पीएम मोदी के दिए गए टिप्स को जानिए 

परीक्षा और सिलेबस के प्रेशर को कैसे हैंडल करें. इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए. दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है. किसी भी प्रकार की बात हो, हमें परिवार में भी चर्चा करनी चाहिए. '

परीक्षा के समय इन बातों का रखें ध्यान 

  • रील्स देखने में समय बर्बाद नहीं करें
  • परीक्षा कक्ष में खुद पर भरोसा रखें
  • पढ़ने के साथ साथ लिखने की प्रैक्‍टिस जरूर करें, जिनता लिखेंगे उतनी स्‍पीड आएगी और गलतियां समझ आएंगी.
  • परीक्षा से पहले अच्छी नींद जरूरी लेंअसफलताओं से निराशा नहीं होनी चाहिए। हर गलती एक नई सीख है.

पीएम ने टीचर्स के लिए कही ये बात 

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीचर्स को बच्‍चों से घुलना मिलना चाहिए. क्‍लास में सहज माहौल बनाकर रखना चाहिए.
  • शिक्षक का काम केवल नौकरी करना या नौकरी बदलना नहीं है, उसका काम जिंदगी को संवारना और उसे सामर्थ्य देना है. ऐसे शिक्षक ही परिवर्तन लाते हैं.

बच्चों के पेरेंट्स को भी दिया टिप्स 

  • पीएम ने कहा माता पिता को अपने बच्चे की तुलना किसी दूसरे से नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह उसके भविष्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
  • कुछ माता-पिता अपने बच्चे के ‘रिपोर्ट कार्ड’ को अपना ‘विजिटिंग कार्ड’ मानते हैं, यह ठीक नहीं है.