टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राजस्थान के भरतपुर में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है.यहां एक बस को ट्रेलर ने मार दिया जिस कारण से 11 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.15 से अधिक बस यात्री घायल हैं.
कैसे हुई दुर्घटना,जानिए विस्तार से
नेशनल हाईवे 21 पर राजस्थान के पुष्कर से तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस भरतपुर में एक होटल के पास खड़ी थी. कई यात्री बस से नीचे खड़े थे. इस दौरान पीछे से बस को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर ही 11 बस यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घायलों को एंबुलेंस से नजदीक के अस्पताल ले जाया गया.घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है.
कहां के थे यात्री और कहां उन्हें जाना था
राजस्थान के भरतपुर नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में बस में गुजरात के यात्री थे जो मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे. इन लोगों ने पुष्कर का दर्शन कर लिया था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताया है और प्रशासन को घायल यात्रियों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
Recent Comments