टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 21 सितंबर को विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में कुछ ऐसा हुआ. जिसकी कल्पना शायद ही भारत में कफी हुई होगी. बता दें कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने नए लोकसभा भवन में चंद्रयान-3 की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान बीएसपी के सांसद दानिश अली पर वह भड़क उठे और लोकसभा के अंदर अमर्यादित बयान दे डाला. जिसके बाद से ही राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. अब इसमें झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की भी एंट्री हो चुकी है.

लोकसभा अध्यक्ष से की जांच की मांग

बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद दानिश अली के अमर्यादित शब्दों और आचरण की जांच करने की मांग की है. बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को संसद में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली की धार्मिक पहचान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी.

सोशन मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखी ये बात

 

निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "रमेश बिधूड़ी जी के लोकसभा में दिए बयान को कोई भी सभ्य समाज ठीक नहीं कह सकता, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. लेकिन लोकसभा स्पीकर जी को सांसद दानिश अली के भी अमर्यादित शब्दों और आचरण की जांच करनी चाहिए."

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, “लोकसभा के नियम प्रक्रियाओं के तहत किसी सांसद के निर्धारित समय के बीच टोकना, बैठे-बैठे बोलना, रनिंग कमेंट्री करना भी सजा के दायरे में आता है. निशिकांत दुबे ने कहा, “मैं पिछले 15 साल से सांसद हूँ, लोकसभा के खुलने से लेकर बंद होने तक सबसे ज़्यादा समय तक मैं सदन में रहता हूं, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि कभी ऐसा दिन भी देखने को मिलेगा.