धनबाद (DHANBAD) : असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ हरेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को तिरंगा वितरित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे वीरों के बलिदान, देश की अस्मिता और हमारी एकजुटता का प्रतीक है. उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने काम में उसी समर्पण और निष्ठा को अपनाएं, जैसा हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए किया.
उन्होंने प्रधानमंत्री के आह्वान “हर घर तिरंगा” अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को जीवंत करने का एक प्रयास है. उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने घरों, संस्थानों और वाहनों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान को सफल बनाएं और अपने बच्चों को भी इसके महत्व से अवगत कराये.
उन्होंने कहा, “तिरंगे की शान में किया गया हर छोटा कदम आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति का बीज बोएगा, आइए, हम सब मिलकर सेवा, समर्पण और सम्मान के साथ इस पर्व को मनाएं और देश के विकास में अपना योगदान दें”
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments