टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- राहुल गांधी ने मणिपुर से भारत जोड़ों न्याय यात्रा शुरु की, उधर कांग्रेस के ही पुराने सहयोगी मिलिंद देवड़ा ने पार्टी को अलविदा कह दिया . देवड़ा ने रविवार को एकनाथ शिंद की शिवसेना का दामन थाम लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मिलिंद देवड़ा को शिवसेना की सदस्यता दिलाई.
देवड़ा ने की पीएम मोदी की तारीफ
शिवसेना की सदस्यात देवड़ा ने मुख्यमंत्री के अधिकारिक आवास वर्षा में पार्टी के सदस्यों के बीच लिया. कांग्रेस के साथ लंबे वक्त तक रहे मिलिंद देवड़ा ने मुख्यमंत्री शिंदे और पीएम मोदी की तारीफ की . उन्होंने बोला कि आज केन्द्र और राज्य में मजबूत सरकार की जरुरत है. हम सभी के लिए बेहद ही गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अधिक मजबूत है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और एकनाथ शिंदे की अगुवाई में भारत और मुंबई अधिक सुरक्षित है. भारत-मुंबई की अर्थव्यवस्था अधिक स्थिर है. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता की तरफ से एकनाथ शिंदे का आभार जताया.
सीएम शिंदे ने जताई खुशी
इधर मिलिंद देवड़ा के पार्टी में शामिल होने पर एकनाथ शिंदे ने खुशी का इजहार जताया . उन्होंने कहा कि आज आपके मन में जो भावनाएं हैं, वही भावनाएं डेढ़ साल पहले मेरे मन में थीं. जब कोई निर्णय लेना होता है तो ऐसी परिस्थितियां पैदा होती है.
बता दे पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने आज ही आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कांग्रेस छोड़ने का एलान करते हुए उन्होंने लिखा था, मिलिंद देवड़ा के जाने से कांग्रेस के लिए एक तगड़ा झटका है . कांग्रेस से हटने के पीछे समझा जा रहा है कि शिवसेना (यूबीटी) के दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर दावा किया था . इसके चलते पिछले कुछ दिनों से देवड़ा असहज थे. उन्होंने इस सीट का पहले प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में इस सीट पर शिवसेना के अरविंद सावंत से उन्हें शिकस्त मिली थी.
.
Recent Comments