टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- बिहार में नीतीश कुमार के राजग के साथ मिलने की अटकलों के बीच इसका साइड इफेक्ट भी हो रहा है. भाजपा हो या फिर जेडीयू सभी के प्रस्तावित कार्यक्रमों में कुछ न कुछ बदलाव होने लगे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा लगता है कि फिलहाल इसी सियासी उथल-पुथल के चलते टल गया है. रविवार को उनको कोलकाता पहुंचना था. यहां सांगठनिक बैठक करने के बाद सोमवार को नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी के गृह जिला पूर्व मेदिनीपुर के मेचेदा में शाह एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे. लेकिन विशेष परिस्थितियों के चलते शाह का बंगाल दौरा टल गया है
टला अमित शाह का बंगाल दौरा
माना जा रहा है कि अमित शाह का ये दौरा बिहार में सियासी हलचल के चलते टल गया है. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही है. इसी राजनीतिक बदलाव के चलते शाह का बंगाल दौरा अचानक टल गया.
बताया जा रहा है कि अमित शाह के बंगाल दौरे की तैयारियां तकरीबन पूरी हो गई थीं उनकी रविवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करने के बाद उत्तर 24 परगना जिले के बारासात जाने वाले थे. जहां चार लोकसभा क्षेत्रों के नेतृत्व के साथ संगठनात्मक बैठक होनी थी.
सोमवार को शाह की थी मेचेदा में जनसभा
शाह की इसके बाद सोमवार को दोपहर पूर्व मेदिनीपुर के मेचेदा में जनसभा थी. वहां चार लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया था. शाह को साइंस सिटी में भी एक बैठक के लिए दोपहर में कोलकाता लौटने का कार्यक्रम था. यहां भी दो समेत चार लोकसभा क्षेत्रों को लेकर भी सांगठनिक स्थिति का भी अलग से जायजा लेने की तैयारी थी.
ऐसी चर्चाए बाजार में तेज हो रही थी कि सोमवार को सभी अटकलों पर विराम लगा कर तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर 2019 में हल्दिया लोकसभा सीट से जीते दिब्येंदु अधिकारी अमित शाह की सभा में भाजपा का झंडा थाम सकते हैं. दिब्येंदु नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के भाई हैं. 29 जनवरी को पूर्वी मेदिनीपुर के मेचेदा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा होनी थी. लेकिन, अब शाह का दौरा टल गया है. जिसके चलते दिब्येंदु के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी फिलहाल थम गई है.
Recent Comments