मोकामा (MOKAMA) : मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है जहां बाइक से जा रहे हैं मां बेटे और नाती को स्कार्पियो ने कुचल दिया है, जिसमें बेटे की मौत हो गई है. वहीं नानी और नाती की हालत नाजुक है, जिसे मरांची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय सीमा देवी अपने पुत्र उत्तम तांती के साथ दवाई लाने बेगूसराय जा रही थी. इसी क्रम में डुमरा और हेमजा गांव के बीच एक बेलगाम स्कॉर्पियो जो बेगूसराय की तरफ से लखीसराय की ओर जा रही थी, उसने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उत्तम तांती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उत्तम के पिता विदो तांती की पहले ही मौत हो चुकी है, वहीं उसकी मां सीमा देवी और मृतक का भांजा हिमांशु कुमार बुरी तरह जख्मी है जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. तीनों पंचमहला थाना के पंचमहला गाँव के निवासी बताये गये हैँ. थाना अध्यक्ष शंकर कुमार झा ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली हमने गश्ती दल को रवाना किया और सभी को अस्पताल भिजवाया. इधर स्कार्पियो को जब्त कर लिया गया है, लेकिन दुर्भाग्य वश एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो व्यक्तियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
Recent Comments