टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हिंदू रीति रिवाज में एक बहुत ही प्रचलित परंपरा है, जहां बेटी की विदाई के समय काफी सारा समान दिया जाता है,ताकि जब उनकी बेटी किसी अंजान परिवार में जाए तो किसी चीज की जरुरत पड़ने पर उसके पास सारा कुछ मौजुद हो, वहीं शादी के समय आज भी ग्रामीण ईलाकों में दुल्हन को संदूक दिया जाता है, जिसमे वो अपना समान कपड़ा रख सके, लेकिन क्या आपने सुना है कि संदूक में कोई आदमी को रखा जाता है,एक ऐसा ही हैरान करनेवाला मामला सामने आया है, जहां दुल्हन के साथ जो संदूक आया था उसमे सामान की जगह दुल्हन का प्रेमी सांस रोके बैठा हुआ था.

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

जानकारी के मुताबिक एक विवाहिता रात को अपने कमरे में सोई हुई थी, अचानक फुसुर-फुसुर की आवाज आई तो उसके भसुर को शक हुआ गेट के पास जाकर उसने गेट खटखटाया और दरवाजा खोलने के लिए कहा लेकिन दरवाजा खोलने में काफी ज्यादा समय लग गया, उसके बाद परिवार वालों का शक बढ़ गया, क्योंकि विवाहिता का पति घर से बाहर था, जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला तो परिवार वालों ने पूरे घर की तलाशी ली जब उनकी नजर संदूक पर पड़ी और उसे खोला गया तो घरवालों की आंखें फटी रह गई.

संदूक में छुपकर बैठा था प्रेमी

दरसल घरवालों ने तलाशी लेने के लिए जब संदूक को खोला तो उसमें सांस रोके विवाहिता का अर्धनग्न अवस्था में प्रेमी बैठा हुआ था. बस क्या था परिवार वालों ने लाठी डंडे और लात घूसों से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.वहीं यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बन चूका है. घरवालों ने प्रेमी की पिटाई करने के बाद पुलिस के हाथों सौंप दिया है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें कहां का है मामला

अब चलिए जान लेते हैं यह पूरा मामला कहां का है, तो आपको बताते हैं कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी को अपने ससुराल बुलाया और पति की गैर मौजुदगी में उसके साथ रंगरलिया मना रही थी लेकिन जब घर वालों को इसकी भनक पड़ी तो उसने अपने आशिक को संदूक में छुपाया लेकिन मामले का खुलासा हो गया, जिसके बाद तो परिवार वालों ने महिला और उसके प्रेमी के सिर से प्यार का भूत उतार दिया.