गुमला (Gumla) : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2022 में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए गुमला जिले के कार्तिक उरांव कॉलेज व स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के तीन खिलाड़ी चयनित हुए हैं. तीनों 8 मार्च से 12 मार्च तक हरियाणा में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होंगे. रांची यूनिवर्सिटी का ट्रायल रखा गया था. 57kg में अमित कुमार, 61kg में प्रवीण गोप , 63kg में नीरज महतो राँची यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे.
माला पहना कर स्वागत
तीनों खिलाड़ियों के गुमला आने पर टावर चौक में माला पहना एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया गया. स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के सचिव व कोच शायद ज़ुन्नु रैन ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी और साथ सभी को सम्मानित करने की बात कही. इस अवसर में इंडियन आर्मी में कार्यरत व पूर्व में स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के खिलाड़ी अमित कुमार कमांडो का भी माला पहना कर स्वागत किया गया. इस मौके पर विकास कुमार साहू ,नेल्सन भगत, दीपक कुमार ,विकास कुमार साहू ,रवि गुप्ता ,नीरज महतो, प्रवीण गोप, अनीस साहू ,शुभम यादव, विजय साहू ,गजेंद्र इंदवार, संतोष उरांव ,अजय उरांव, राहुल भगत, प्रतीक कुजुर, प्रशांत भगत ,अमरदीप कुजूर, पूनम कुमारी ,अनामिका कुमारी ,प्रेरणा प्रिया ,प्रीति कुमारी ,प्रिया कुजूर, तौफीक अंसारी, सद्दाम अंसारी ,रितिक उपाध्याय , अफसर आलम , मांगू उराँव, हाफिज उर रहमान , मो. कल्लू सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे .
Recent Comments