मेदिनीनगर: अनाज से भरा एक गोदाम में पुलिस और खाद आपूर्ति पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया छापामारी , वही एक ट्रक अनाज को किया जब्त,आपको बता दें कि डालटनगंज शहर के जेलहता चौक स्थित वीरेंद्र प्रसाद के घर से भारी मात्रा में रखा अनाज को सील किया गया है.  साथ ही इसके संचालक वीरेंद्र प्रसाद समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल छापामारी कर गोदाम को सील किया गया है और खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी और थाना प्रभारी अरुण माहथा ने कहा कि जांच चल रही है जांच के बाद ही मामले को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

गढ़वा: एक युवक का शव चिनियां थाना के चपकली जंगल से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक के चेहरे को हत्यारों ने पत्थर से बुरी तरह से कूच दिया है. शरीर में गोली लगने के निशान हैं. मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर गांव निवासी उपेंद्र चौधरी का पुत्र रवि रंजन कुमार चौधरी के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई.

मेदिनीनगर: युवा जागृति केंद्र के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में युवा जागृति केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष राजन सिन्हा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं की क्षेत्रीय भाषा की सूची में हिंदी को सम्मिलित करने के लिए आंदोलन प्रारंभ करने की बात कही, उन्होंने कहा झारखंड एक हिंदी भाषी प्रदेश है,इस प्रदेश के 90% से ज्यादा लोग किसी न किसी रूप में हिंदी का प्रयोग करते हैं और इस हिंदी भाषी प्रदेश से राज्य द्वारा आयोजित परीक्षाओं से हिंदी को हटा दिया गया है,यह झारखंड सरकार का पलामू प्रमंडल के युवाओं एवं समस्त हिंदी भाषियों से उनके अवसर छीनने का षड्यंत्र है.

हुसैनाबाद : झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में JJMP नक्सली संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सदस्य नवीन राम बिहार के औरंगाबाद जिले के एक गांव में आया हुआ है. सूचना के सत्यापन के बाद हुसैनाबाद पुलिस,टंडावा पुलिस और SSB के जवानों की एक टीम गठित किया गया. जिसमें औरंगाबाद जिला का टंडवा थाना क्षेत्र के बेनी गांव से उग्रवादी नवीन राम उर्फ नरेश राम को गिरफ्तार किया गया.

मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के कौड़ियां में नाली विवाद को लेकर आपस में दो भाइयों में जमकर हुई मारपीट जिसमे में गंभीर रूप से आठ लोग हुए हैं जख्मी मौक़े पर पहुंची पुलिस इधर ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया एमएमसीएच अस्पताल.

 

लातेहार(LATEHAR): जिला अंतर्गत चंदवा टोरी जंक्शन पर रेल समस्याओं को लेकर  चंदवा के ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना सह प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व समाजसेवी रवि कुमार डे कर रहे थे. समाजसेवी रवि कुमार डे बताया कि टोरी स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज और ओवर ब्रिज निर्माण के आलवा नई सवारी गाड़ी परिचालन करने समेत कई मांग शामिल है.

लातेहार: जिला के महुआडांड़ प्रखंड के संत जेवियर महाविद्यालय को स्वच्छता पूर्ण महाविद्यालय के लिए शिक्षा मंत्रालय दिल्ली के द्वारा ग्रीन चैम्पियन अवार्ड से नवाजा गया है. जिसपर महाविद्यालय परिवार समेत वाईस प्रिंसीपल सिस्टर कैसलीन जुलेट, फादर सिमोन मुर्मू,फादर जॉन तिर्की आदि ने प्रचार्य फादर एम के जोश को हार्दिक बधाई दिया है.

पलामू: उपायुक्त शशि रंजन ने एनआईसी के सभागार से जिले के एसडीओ,सीओ,बीडीओ,व अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर विभिन्न विभागों के अंतर्गत जिले में चलाये जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की तत्पश्चात विकास कार्यों तेज़ी लाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया,एनआईसी के वीसी रूम में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

पलामू: मेदिनीनगर सदर प्रखंड के लहलहे गांव देवेश तिवारी ने दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता की कमान संभाली, वही पलामू जिले को गौरवान्वित किया है. भाजपा की दिल्ली प्रदेश कमिटी ने पूर्वांचल मोर्चा के मुद्दों के साथ आवाम की आवाज बनने का देवेश तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी है.  दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर्गत देशबंधु महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर विराजमान रह चुके देवेश तिवारी को पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल मिश्रा के टीम में शामिल किया गया है.

 

पलामू: उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने चैनपुर प्रखण्ड का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने बरांव पंचायत में संचालित विभिन्न मनरेगा योजनाओं की जांच की,जांच के दौरान दो बकरी शेड में गड़बड़ी पायी गयी. जिसके पश्चात डीडीसी मेघा भारद्वाज ने चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को बरांव पंचायत के मुखिया,रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया , उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने बारांव स्थित लाभुक उपेंद्र चौधरी के बकरी शेड की जांच की,इस दौरान उन्होंने पाया कि बकरी शेड में न बकरी है और न ही कोई बकरी का बच्चा वहीं बकरी शेड में स्वयं लाभुक रह रहा था.

पलामू : हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नरायण ने शुक्रवार को ओवर लोड एक हाइवा को जब्त किया है.  हाइवा पर क्षमता से अधिक छर्री लदा पाया गया है.  एसडीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर जपला-देवरी रोड पर छर्री लदा ओवर लोडेड हाइवा जब्त किया.  मौके से वाहन चालक फरार बताया जा रहा है.  सड़क में हाइवा खड़ा होने से सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी. मौके पर पहुंची हुसैनाबाद थाना पुलिस। कानूनी कार्यवाई करने की बात कही.

गढ़वा: सड़क निर्माण होने के बाद फिर सड़क तोड़ कर नगर परिषद के द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है.नगर परिषद के इस कारनामे का हर तरफ चर्चा हो रही है.  कुछ दिन पहले निर्मित सड़क को तोड़ कर नाली बनाया जा रहा है. जिससे सड़क कमजोर होने के साथ- साथ पैसे की बर्बादी हो रही है.

पलामू: नावाबाजार थाना क्षेत्र मे अनियंत्रित मोटरसाइकल सवार ने खड़ी ट्रैक्टर में टककर मार दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक पेशे से इंजीनियर है वह गया जिला का रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार अनिल कुमार सिंह अपनी बाइक से पलामू से गया जा रहे थे. इसी क्रम में नावाबाजार थाना क्षेत्र के लोहवा पुल के पास बाइक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई.

पलामू : विद्युत ऊर्जा चोरी के रोकथाम के लिए विद्युत विभाग के अभियंताओं के दल ने हुसैनाबाद में छापामारी अभियान  चलाया. कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के निर्देश पर बिजली चोरी रोकथाम में लिए छापेमारी दल का गठन कर छापामारी विभिन्न स्थानों पर की गई. दर्जनों लोगों को बिजली चोरी कर उपयोग करते पकड़ा गया. सभी के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनपर कुल 1.35 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है.

हरिहरगंज : थाना क्षेत्र के तूरी भुइयांं टोला में   देर रात रघुनी भुइयां के छप्पर-फूस के मकान में अचानक आग लग गई.  जिससे कमरे में  बंधे तीन मवेशी बुरी तरह से झुलस गये. जानकारी के बाद आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इससे पहले छप्पर फूस के बने कच्चे मकान में बंधे दो गाय एक बछिया आग की चपेट में आगए वही कई समान भी जल कर राख हो गया. 

हरिहरगंज : मेदिनीनगर-औरंगाबाद  मुख्य पथ पर हरिहरगंज थाना के समीप इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर शनिवार को पुलिस द्वारा एंटी क्राइम के तहत वाहन चेकिंग अभियान  चलाया गया. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने वाहनों के डिक्की में रखे सामानों सहित आवश्यक दस्तावेजों की जांच की. वाहन जांच का नेतृत्व एसआई महावीर एक्का ने किया .