गिरिडीह(GIRIDIH): झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा रविवार से गिरिडीह के पारसनाथ तीर्थ स्थान में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन शुरू हो रहा है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के द्वारा की जा रही है.

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार और प्रभारी अविनाश पांडे के मार्गदर्शन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा दिनांक 20, 21 एवं 22 फरवरी 2022 को तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन पारसनाथ तीर्थ स्थान, मधुबन गिरिडीह में किया गया है. उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी को आमंत्रित भी किया है. अविनाश पांडे के झारखंड प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद राज्य में यह कांग्रेस का एक बड़ा कार्यक्रम माना जा रहा है.