गढ़वा – गढ़वा के मझिआँव में देर रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।मृतक कामेश्वर सिंह की पहचान मझिआँव निवासी के रूप में की गयी है।बता दे की हत्या के दिन मे वो बैंक से पैसे निकाल के साहिजना स्थित अपने घर में शाम को पहुँचे। जिसके बाद रात के समय क्या हुआ किसी को पता नहीं। वहीँ सुबह पडोसी ने देखा की किसी ने धारदार हथियार से गर्दन रेतकर उनकी हत्या कर दी है। जिसके बाद इस घटना की सुचना पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को अपने कब्जे मे लेके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। ये हत्या कैसे हुआ कुछ पता नहीं चल पाया है। हालाँकि हत्या के स्थान से कामवाली गायब है और पैसा भी नहीं है.जिसके बाद गढ़वा पुलिस जाँच मेँ लगी है.वहीँ इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है की अपराधी जल्द से जल्द हिरासत मेँ होंगे। फिलहाल इस पुरे मामले की छानबीन जारी है.
मझिआँव में देर रात एक व्यक्ति की हुई हत्या,जाँच में जुटी पुलिस

Recent Comments