खरसावां – कोरोना वायरस ने देश-दुनिया में हाहाकार मचा रखा है.प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नये मरीज सामने आ रहे हैं.ऐसे समय में खरसावां के आमदा में करीब 152 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पांच सौ बेडेड अस्पताल का निर्माण 11 वर्ष में पूरा नहीं हो सका हैं . अस्पताल का निर्माण कार्य मात्र 50 प्रतिशत ही पूर्ण हुआ है. अगर इस अस्पताल का कार्य समय से पूरा हो जाता तो सरायकेला खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के लोगों को किसी और अस्पताल पर निर्भर नहीं होना पड़ता।
अस्पताल में खर्च 102 करोड, कार्य 50 प्रतिशत
खरसावां के आमदा में करीब 152 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पांच सौ अस्पताल में 102 करोड रूपये खर्च हो चुके हैं। जिसमें से अस्पताल का निर्माण कार्य मात्र 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो सका है.लगभग 50 प्रतिशत कार्य अब भी बाकी है.लगभग 50 करोड रूपये शेष बचे है.लेकिन अस्पताल में खर्च की गई राशि में से सिर्फ बिल्डिंग का स्ट्रक्चर ही खड़ा हुआ है,जिसमें बिल्ड़िग के फेन्सिंग का कार्य अब भी बाकी है. बता दें कि अस्पताल का शिलान्यास 12 नवबंर 2011 में हुआ था. झारखंड सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री सह वर्तमान भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, वर्तमान परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन के द्वारा अस्पताल का आधारशिला रखा गया था.
अस्पताल पूर्ण करने के लिए दी जाती रही है तारीख पर तारीख
खरसावां के आमदा में अस्पताल की नींव डालकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी पहल तो की गई लेकिन इसका पूरा होने का इंतजार लोगों को आज भी है.लोग बेसब्री से खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 शैया के अस्पताल के पूर्ण होने की बाट जोह रहे हैं.अस्पताल का मामला झारखंड विधानसभा में खरसावां विधायक दशरथ गागराई के द्वारा कई बार उठा चुके हैं.जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष भी मामला उठाया गया था. कई बार विधानसभा के टीम भी अस्पताल का निरीक्षण करने के बावजूद अस्पताल निर्माण कार्य पूर्ण करने की पहल नहीं की गई.
दिसबंर तक अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होगा
एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार सिंह ने कहा कि खरसावां के 500 बेडेड अस्पताल का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है.इस वर्ष दिसंबर के अंत तक कार्य पूरा हो जाएगा.बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का कार्य पूरा हो चुका है.उन्होने कहा कि अस्पताल के निर्माण के लिए सही समय पर जमीन उपलब्ध नहीं होने और समय पर नक्शा अप्रूवल नहीं होने के कारण समय पर अस्पताल नही बन सका है.
रिपोर्ट- मो0 रमजान,खरसावां
Recent Comments