रामगढ़(Ramgarh)- एक तरफ तो राज्य सरकार हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ भुरकुंडा के कई इलाकों के लोग दूर दराज़ से पानी भर के लाने पर मजबूर हैं. उन्हें अपनी रोजमर्रा के काम के पानी लाने के लिए कई किमी की दूरी तय करनी पडती हैं, ऐसे में भुरकुंडा पंचायत अंतर्गत बैरक साइट कॉलोनी के निवासी सीसीएल के बंद खदान से पानी भर कर लाते हैं. बैरक साइड के निवासी हर बार अपनी जान को जोखिम में डालकर पानी भरने पर विवश रहते हैं. 


बच्चों पर बना रहता हैं खतरा 
गांव की महिलाओं का कहना हैं कि वे सब हर दिन अपने बच्चों को ले कर पोखरिया पानी भरने के साथ-साथ कपड़े धोने जाती हैं. ऐसे में कभी भी अनहोनी होने की आशंका हमेशा बानी रहती हैं. अगर उनके साथ कोई हादसा हो गया तो इसकी ज़िम्मेदारी किस पर होगी.