धनबाद(Dhanbad)-कहा गया है कि प्रेम में अक्सर लोग अंधे हो जाते हैं प्यार और उसका असर उनके सर चढ़कर बोलता है, प्रेम के नशे में प्रेमी जोड़े अपनी अलग ही दुनिया बना लेते हैं और असल ज़िन्दगी से काफी परे अपना तना-बना बुनते हैं. ऐसे में उन्हें आने वाले समय की हकीकत की कोई चिंता नहीं होती जिसके कारण वे बेखौफ शादी के बंधन में ख़ुशी ख़ुशी बंध जाते हैं. प्रेम में दुनिया भूल वो अपने परिवार को भी ठुकरा देते हैं. ऐसे में परिवार वाले भी उन्हे उनके हाल पर ही चोर देते हैं. परिणाम ये होता हैं की जब प्रेमी जोड़े को कभी भी परिजनों की ज़रूरत पड़ती हैं तब उनके पास सहायता के लिए कोई भी नहीं होता.ऐसे परिस्थिति से बचने के लिए सही समय पर अपने भावनाओ पर काबू पाना ज़रूरी हो जाता हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं जहाँ प्रेम विवाह के एक साल के बाद ही पति अपनी पत्नी को अकेला चोर फरार हो गया हैं. अब पत्नी किसी के सहारे का मुताज बन गयी हैं और इन्साफ के लिए महिला थाने के चक्कर काट रही हैं.
एक साल पूर्व हुई थी शादी
शहर के जेसी मल्लिक रोड निवासी एक विवाहित जोड़े ने एक साल पेले ही प्रेम विवाह किया था. कुछ समय के प्रेम सम्बन्ध के बाद वर्ष 2020 में दोनों ने एक मंदिर में शादी की थी. दोनों के ही परिवार वाले इस प्रेम विवाह से नाखुश थे. जिसके कारण जोड़े की शादी में उनके कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे. इसी बिच पत्नी अपने मायके गयी और जब उसने पति के सामने वापस आने की इच्छा जताई तब पति के तरफ से उससे कोई जवाब नहीं मिला. अब अचानक उसका पति कई दिनों से लापता हैं.
इंसाफ की हैं उम्मीद
ऐसे में रोज़गार के अभाव में पत्नी असहाय हो गयी हैं और उसकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं हैं. प्रेम विवाह के कारण परिवार ने अपनी बेटी को ठुकरा दिया हैं जिस वजह से वो उससे स्वीकारने को तैयार नहीं है.जबकि ससुराल पक्ष ने तो उसे शादी के कुछ समय बाद ही घर से निकाल दिया है. अब पीड़ित विवाहिता ने महिला थाने की शरण ली है और न्याय के लिए गुहार लगा रही. ताकि उसके पति को जल्द से जल्द खोजा जा सके और उसका जीवन फिर अपनी पटरी पर आये.
Recent Comments