धनबाद(DHANBAD)-जैक इंटर परीक्षा की असफ़ल छात्रों ने डीसी ऑफ़िस में किया हंगामा. प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता की 20 सूत्री की बैठक के दौरान ही छात्र हुए उग्र. डीसी ऑफिस के अंदर घुसने की कोशिश के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प. इसके बाद छात्र नेताओं पर एसडीओ ने भी बरसाई लाठी, साथ ही विरोध प्रदर्शन और धरना पर बैठें अन्य छात्रों पर भी पुलिस ने किया लाठी चार्ज. कार्यवाही के तहत पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया. इंटर परीक्षा के फेल छात्राओं ने पुनःपरीक्षा लेने या फिर पास करने की ज़िद पर अड़े थे छात्र. अपनी मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सह प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलना चाहते थे . मूल्यांकन पद्दति के तरीकों से नाराज़ हैं छात्र. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व एबीवीपी छात्र संगठन द्वारा किया जा रहा था. रणधीर वर्मा चौक से जुलूस के साथ धनबाद डीसी ऑफिस पहुँचे थे सभी छात्र.
पुनःपरीक्षा लेने या फिर पास करने की ज़िद पर अड़े इंटर परीक्षा में फेल हुए छात्र, आंदोलन करते छात्रों पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठी
Recent Comments