दुमका(DUMKA)- दुमका जिला के बासुकीनाथ मंदिर में सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा और जरमुंडी इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह मंदिर की विधि व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे.बता दें कि मंदिर में कोरोना के कारण झारखंड सरकार द्वारा इस वर्ष भी श्रावणी माह में बाबा धाम के मंदिरों को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है,जिस वजह से लगातार दूसरे वर्ष भी बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया गया.साथ ही भूलवश बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को रोकने के लिए बासुकीनाथ धाम प्रवेश के सभी मार्गों पर जगह जगह चेक पोस्ट लगाया गया है  यहां तक कि मंदिर सहित आने जाने के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है.श्रद्धालुओं से अपने घरों में रहकर बाबा बासुकीनाथ की ऑनलाइन दर्शन करने की अपील की जा रही है.

 बासुकीनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करते एसडीपीओ नूर मुस्तफा

पिछले वर्ष भी नहीं लगा था श्रावणी मेला
 
हर साल सावन माह में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी मेला लगाने पर प्रशासनिक रोक हैं. जिसके लिए मंदिर परिसर और शिवगंगा घाट में बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जा रही हैं.कोरोना जैसी गंभीर महामारी को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है. जिसमें  क्षेत्र से बाहर के श्रद्धालुओं का बासुकीनाथ धाम परिसर में प्रवेश वर्जित हैं.इसी सिलसिले में आज सदर एसडीपीओ ने मंदिर की विधि व्यवस्था का जायजा लिया है.

  
रिपोर्ट-सुतिब्रो गोस्वामी,दुमका/जरमुंडी