दुमका(DUMKA) -पश्चिम बंगाल के बीरभूम से अपहृत दो व्यक्ति को दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने मुक्त कराया है और साथ ही इस मामले में 3 अपहर्ता को गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि एक आरोपी इस दौरान फरार हो गया. एसपी अंबर लकडा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 2 अगस्त को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के संदीप मेहरा और हरीनाथ मिर्धा का अपहरण हुआ था.जिसमें अपहर्ता द्वारा ₹5,00000 फिरौती की मांग की गई थी. जिसके बाद फिरौती की रकम लेने अंसारी और मोहम्मद अली शिकारीपाड़ा थाना के राजबांध गांव आए थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद दोनों आरोपी से पूछताछ में पता चला कि अपहृत व्यक्ति शिकारीपाड़ा थाना के कोल्हा बाजार निवासी अफजल के घर पर है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार की देर रात उनके घर से दोनों अपहृत युवक को मुक्त कराया और अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया.वही एसपी ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी की गिरफ्तारी हुई है ,जबकि एक फरार है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
Recent Comments