चाईबासा (CHAIBASA): जिले के पोडाहाट  जंगल में पुलिस और पीएलएफआई नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और जरूरी दस्तावेज बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन पीएलएफआई का सुप्रीमो दिनेश गोप और उसका पूरा दस्ता चाईबासा और खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बुढ़ और तोमरोंग के जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में घूम रहा है. जिसके बाद चाईबासा पुलिस ने खूंटी पुलिस और झारखंड जगुआर के जवानों के साथ संयुक्त खोजबीन अभियान शुरू किया. सूचना वाले स्थान पर पहुंचते ही उग्रवादियों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग चालू कर दिया. पुलिस बल को भारी पड़ता देख सभी नक्सली भाग खड़े हुए. नक्सलियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च अभियान भी चलाया जिसमें पुलिस को असफलता हाथ लगी. सर्च अभियान में पुलिस को नक्सलियों के पास से 1 कार्बाइन रायफल, 29 मोबाईल फोन, 10 पिठू बैग, जिंदा कारतूस, खाली खोखा और पीएलएफआई के लेवी मांगने वाले रसीद और पर्चे के अलावा कई अहम दस्तावेज मिला. इस मामले में गुदड़ी थाना मे केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.