फिर एक बार भागने में कामयाब रहा पीएलएफआई सुप्रिमो दिनेश गोप
फिर एक बार 25 लाख का इनामी उग्रवादी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप भागने में सफल रहा
पुलिस को मिली सूचना पर चाईबासा जिला पुलिस, खूँटी जिला पुलिस एवं झारखण्ड जगुआर की संयुक्त टीम के द्वारा सोमवार सुबह गुदड़ी थाना क्षेत्र बुढ़ एवं तोमरोंग के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सुरक्षा बलों के संयुक्त टीम का सामना पीएलएफआई के दस्ते के साथ हो गया। इस दौरान दोनो तरफ से कई राउंड गोली चली। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपने साथियों के साथ घने जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। इस दौरान चले सर्च अभियान में सुरक्षा बलों ने जंगल से एक कार्बाईन रायफल, जिंदा कारतूस, खाली खोखा, 29 मोबाईल फोन, 20 पीठु बैग, प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के लेवी माँगने के पर्चे, चंदा रसीद एवं आवश्यक दस्तावेज तथा जरूरत के अन्य सामान बरामद किया है।
Recent Comments