गिरीडीह(GIRIDIH) जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणडीह गांव में बच्चों की लड़ाई के दौरान बड़ों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते मामले ने एक भयंकर रूप ले लिया. जिसमें  एक की मौत हो गई. कई घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए अन्य घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

बच्चों की लड़ाई में चाकूबाजी

बता दें कि घटना बीती रात की है. घटना के बारे में बताया जाता है कि कल्याणडीह निवासी मनोज साहू की बेटी और किष्टो साहू की बेटी घर के पास ही एक मंदिर में खेल रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच में छोटा सी लड़ाई हो गई. बच्चों की बीच का लड़ाई इतनी बढ़ गयी कि दोनों तरफ से परिजन आ गए और मामला मारपीट तक बात पहुंच गई. थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से लाठी और चाकूबाजी शुरू हो गया. जिसमें मनोज साहू को चाकू लग गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस झड़प में दो लोग घायल हो गए, जिसमें किष्टो साहू और प्रभा देवी शामिल है. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. 

रिपोर्ट:दिनेश कुमार,गिरीडीह