बोकारो(BOKARO) इलेक्ट्रोस्टील वेदांता में लिफ्ट टूटने से बाद हुई तीन मजदूरों की मौत के मामले में परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रबंधन से 10-10 लाख रुपए मुआबजा देने की मांग किया जा रहा है. मौके पर परिजनों ने बताया कि घटना 7 बजे शाम की है, लेकिन प्रबंधन द्वारा उन्हें घटना की सूचना देर रात 9 बजे दी गयी. इसके साथ ही प्रबंधन द्वारा मृत मजदूरों के शवों को उनके परिजनों को सौंपने का कोई प्रबंध नहीं किया गया था.

प्रबंधन और परिजनों के बीच बैठक

वैसे प्रबंधन और परिजनों के बीच प्रथम दौर का बैठक सिटी पार्क के डेफोडिल में चल रहा है. जो खबर बनाते तक बेनतीजा हैं. जानकारी के अनुसार द्वितीय दौर का बैठक फिर से शुरू होगा. जिसमें वेदांता आईआर के जीएम लक्ष्मण राव,पीआरओ संजय सिन्हा, एचआर से शरतचन्द्र सिन्हा मौजूद होंगे. प्रबंधन की ओर से अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है, बताया जा रहा है कि बैठक सफल होने के बाद अपना प्रतिक्रिया व्यक्त करेगा.

रिपोर्ट:चुमन कुमार,बोकारो