धनबाद(DHANBAD) अंग्रेजों के ज़माने में धनबाद क्लब में भारतीयों को इंट्री नहीं दी जाती थी. उसके जवाब में यूनियन क्लब का गठन किया गया, लेकिन गौरवशाली अतीत वाला यह क्लब विवादों में घिर गया है. इतिहास में पहली बार सचिव के हिसाब किताब को अनुमोदित नहीं किया गया. मौके पर सदस्यों ने आरोपों की झड़ी लगा दी. वित्तीय अनियमितता सहित क्लब के सामान को घर ले जाने तक के आरोप लगें.  

नहीं अनुमोदित हुआ लेखा जोखा

दरअसल, यूनियन क्लब की आम सभा आहूत की गई थी. सभा में सचिव रंजीत सिंह डांग द्वारा वर्ष 2019 - 20 का लेखा जोखा यूनियन क्पालबरित करने के लिए प्रस्तुत किया. क्लब के वरिष्ठ सदस्यों अजित गुटगुटिया, बिनोद सिन्हा , अमन सिंह , के नय्यर , डॉ एन के सिंह द्वारालेखा जोखा में कमियों को अंकित किया गया. संतोषजनक जवाब सचिव नहीं दे पाए. क्लब प्रोग्राम में बेतहाशा खर्च, क्लब प्रांगण से सामान को अपने घर ले कर जाना, क्लब संसाधनों का दुरुपयोग एवं वितीय अनियामित्तताओं के मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए. इस गहमागहमी के बीच सदस्यों द्वारा एक स्वर में निर्णय लिया गया कि विगत कार्यकारिणी द्वारा पूर्व के एजीएम में लिए गए निर्णय के विरोध जो भी फैसले लिए गए हैं, तत्काल प्रभाव से रद्द माना जाएगा.

अनियमितताओं  की जाँच करेगी कमिटी 

इसके अलावा 48.5लाख अनियामित्तताओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई, जिसकी अध्यक्षता राजेश सिन्हा करेंगे. इसके अलावा चमन कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यी टेक्निकल समिति का गठन किया गया, जो अन्य कार्यों की समीक्षा करेगी. साथ ही दोनों कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद सदस्यों के बीच रखा जाएगा.

सात लाख में बनेंगे नए सदस्य

नए सदस्य 7 लाख में बनाये जाएंगे,साथ ही तीन सदस्य स्कूटनी कमिटी बनाई गई ,जिसमें जे. के. नय्यर,गगन दुधानी और राजन सिन्हा होंगे, नई कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सचिव अमितेश सहाय ने सदस्यों को सुनिश्चित किया कि क्लब नई समिति के साथ वापस अपने खोये गौरव को हासिल करेगा और जल्द ही क्लब में एक अति आधुनिक बार का निर्माण दिसंबर से पूर्व किया जाएगा. साथ ही अगले महीने यूनियन क्लब का ऍप लांच किया जाएगा. उन्होंने तदर्थ समिति के कार्यकाल में किये गए कार्यों से भी सदस्यों को अवगत करवाया.

नाराज दिखे एसएसपी 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्लब के पदेन अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने नई कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी सदस्यों से क्लब के विकास में सहयोग करने और क्लब गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेने के के लिए प्रोत्साहित किया.   एक समय वे नाराज दिखे और सदस्यों को नसीहत दी कि इस तरह का आचरण सही नहीं है. सदस्य मामले को आपस में ही सालता ले अन्यथा कार्रवाई करनी पड़ सकती है.

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सिंह,ब्यूरो हेड,धनबाद